Homeबिहारबिहार के एक गांव में 7 लोगों की संदिग्ध मौत, प्रशासन ने...

बिहार के एक गांव में 7 लोगों की संदिग्ध मौत, प्रशासन ने क्या कहा?

बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर ज़हरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत का मामला सामने आया है.यह मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के नरकटियागंज के लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव का है.

हालांकि नरकटियागंज के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर जय प्रकाश सिंह ने बीबीसी से बात करते हुए इन मौतों को ‘स्वाभाविक मृत्यु’ बताया है.

जय प्रकाश सिंह ने बीबीसी से कहा, “14 से 19 जनवरी के बीच गांव में सात मौत हुई है. एक महिला ने आत्महत्या की है, एक 90 साल के व्यक्ति की मृत्यु ठंड से हुई है, एक शख्स की लीवर की बीमारी से और एक अन्य शख्स की मृत्यु दुर्घटना में हुई है.”

“ज़हरीली शराबपीने से किसी की मौत नहीं हुई है. ज़हरीली शराब पीने के जो लक्षण होते हैं, जैसे कि आंख की रोशनी चली जाने का कोई मामला नहीं मिला है. मृतकों का पोस्टमार्टम इस कारण नहीं हो सका क्योंकि गांव वालों ने बिना किसी जानकारी के अंतिम संस्कार कर दिया है.”

इन मौतों पर गांव के लोग कुछ नहीं कह रहे हैं. हालांकि कई स्थानीय मीडिया में गांव में कथित तौर पर देशी शराब के खाली पाउच की फोटो दिखाई जा रही है.

पश्चिमी चंपारण के एसपी शौर्य सुमन का कहना है, “हम लोगों ने इसकी जाँच के लिए एक टीम का गठन किया है. साथ ही मेडिकल टीम बनाई है जो कि मठिया के साथ-साथ आसपास के गांव में भी किसी व्यक्ति की बीमारी की सूचना और इलाज पर नज़र रखेगी.”

उनका कहना है, “जिन घरों में मौत हुई है, उनके घरवालों से पूछताछ की गई है. मृतक अलग-अलग आयु वर्ग के हैं. जाँच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.”

RELATED ARTICLES

Most Popular