फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास अपडेटेड ड्राफ्ट जमा किया है. अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के अनुसार, आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 18.52 करोड़ शेयर का ऑफर फॉर सेल शामिल होगा. इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी को प्रस्तावित आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई थी. कंपनी ने अप्रैल में कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग रूट के जरिए आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया था.
बैंकरों के मुताबिक, आईपीओ का साइज करीब 1.25 अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी में 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का होने का अनुमान है. हालांकि, अईपीओ की लॉन्चिंग से पहले इसे बढ़ाया जा सकता है. खबरों के अनुसार, शेयरहोल्डर्स की बैठक के बाद आईपीओ के साइज को बढ़ाकर करीब 1.4 अरब डॉलर यानी तकरीबन 11,700 करोड़ रुपये किया जा सकता है. स्विगी का आईपीओ नवंबर की शुरुआत में खुल सकता है.
साइज के हिसाब से देखें तो स्विगी के इस ऑफर की गिनती देश के सबसे बड़े आईपीओ की कतार में होने वाली है. यह पेटीएम के बाद किसी स्टार्टअप कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. पेटीएम 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी, जो अभी तक भारतीय बाजार में किसी स्टार्टअप कंपनी का सबसे बड़ा आईपीओ है. फूड डिलीवरी सेगमेंट में स्विगी की प्रतिस्पर्धी जोमैटो साल 2021 में 9,375 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी.
स्विगी के आईपीओ को खुलने से पहले ही शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में कई दिग्गज हस्तियां स्विगी के शेयर खरीद चुकी हैं. स्विगी के शेयरों में निवेश करने वाले सेलेब्रिटीज में बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और करण जौहर जैसे नाम शामिल हैं. वहीं खेल जगत से पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और जहीर खान के अलावा टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना भी स्विगी के शेयर खरीद चुके हैं.
अनलिस्टेड मार्केट में भी स्विगी के आईपीओ को लेकर हाइप बना हुआ है. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जुलाई में स्विगी का शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 355 रुपये के आसपास चल रहा था. अब उसके शेयर का भाव चढ़कर करीब 490 रुपये हो गया है. यानी सिर्फ दो महीने में शेयर ने करीब 40 फीसदी की छलांग लगाई है.