भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी20 के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है. सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला गया था, जिसमें जीत हासिल कर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे टी20 के लिए बिल्कुल तैयार दिख रही है. टीम इंडिया के ग्वालियर से दिल्ली पहुंचने का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया.
टीम इंडिया के दिल्ली पहुंचने का वीडियो बड़ा ही दिलचस्प है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले टीम इंडिया ग्वालियर से निकलती है और दिल्ली के लिए उड़ान भरती है. इस दौरान बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल सहित टीम के कई खिलाड़ी नजर आते हैं. फिर भारतीय खिलाड़ी दिल्ली के एयरपोर्ट पर लैंड होते हैं.
इसके बाद खिलाड़ी होटल पहुंचते हैं जहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत होता है. इसी दौरान ढोल की धुन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव नाचने लगते हैं. सूर्या के नाचने का वाकई दिलचस्प था.
टीम इंडिया ने आसानी से जीता था पहला टी20
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 में आसानी से जीत हासिल की थी. मुकाबले में बांग्लादेश पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 11.5 ओवर में 132/3 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी. इस दौरान टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39* रन बनाए थे. हार्दिक के बल्ले से ही टीम के लिए विनिंग सिक्स निकला था.
अब दिल्ली में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 09 अक्टूबर, बुधवार को खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी. फिर टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर, शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.