Homeखेल कूदएडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का फैसला

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का फैसला

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं. कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है. इसके अलावा अश्विन और शुभमन गिल भी एडिलेड टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं.

हालांकि रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त ही साफ़ कर दिया है कि वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करेंगे.पिछले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी.

पर्थ टेस्ट में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने पांच मैचों की सिरीज़ में 1-0 से बढ़त बना रखी है.वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ है. चोटिल होने की वजह से तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular