Homeदेश विदेशसीरिया में क्रिसमस ट्री जलाए जाने के विरोध में सड़कों पर उतरे...

सीरिया में क्रिसमस ट्री जलाए जाने के विरोध में सड़कों पर उतरे हज़ारों लोग

सीरिया के हमा शहर के पास क्रिसमस ट्री जलाए जाने के विरोध में देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में नकाब पहने कुछ बंदूकधारी लोगों को सीरिया के एक ईसाई बहुल इलाके के चौराहे पर लगे क्रिसमस ट्री को आग के हवाले करते देखा गया.

सीरिया में बशर अल-असद की सरकार के ख़िलाफ़ विद्रोह करने वाले मुख्य इस्लामी संगठन ने कहा है कि आगजनी करने वाले लोग विदेशी लड़ाके हैं और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि क्रिसमस ट्री को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.

लेकिन इसके बावजूद हज़ारों प्रदर्शनकारी सीरिया की सड़कों पर हैं. इनकी मांग है कि नए इस्लामी शासन में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हो.

सीरिया की राजधानी दमिश्क के बगल में स्थित बाब तूमा में प्रदर्शनकारियों ने सीरियाई झंडे और ईसाई धर्म के प्रतीक क्रॉस के साथ प्रदर्शन किए. इन लोगों ने नारेबाज़ी भी की और कहा कि हम अपने क्रॉस के लिए खुद को कुर्बान कर देंगे.

जॉर्जिस नाम के एक प्रदर्शनकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, “अगर हमें अपने देश में ईसाई धर्म का पालन नहीं करने दिया जाएगा, तो हमारा भी इस देश से नाता नहीं होगा.”सीरिया में कुर्द, अर्मीनियाई, असीरियन, ईसाई, ड्रूज़, शिया और अरब सुन्नी समेत कई धर्म और संप्रदाय के लोग बसते हैं.दो सप्ताह पहले ही विद्रोही गुटों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटा दिया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular