Homeदेश विदेशऔली में हजारों पर्यटकों ने New Year 2025 का मनाया जश्न

औली में हजारों पर्यटकों ने New Year 2025 का मनाया जश्न

उत्तराखंड के मशहूर विंटर डेस्टिनेशन औली में नए साल का जश्न अपने चरम पर है. हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद यह जगह पर्यटकों से गुलजार हो गई है. करीब पांच हजार से ज्यादा पर्यटक यहां साल 2024 की विदाई और 2025 के स्वागत के लिए पहुंचे. औली की खूबसूरत वादियों में पर्यटकों ने घुड़सवारी, चेयर लिफ्ट, और पहाड़ी व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया.

पिछले दिनों हुई ताजा बर्फबारी ने औली को बर्फ की चादर से ढक दिया है. सफेद बर्फ के इस आकर्षण ने बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर खींचा. औली के होटल, लॉज, होम स्टे, और टेंट पूरी तरह बुक हो चुके हैं. गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के प्रबंधक प्रदीप शाह ने बताया कि निगम के होटलों में पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय पहाड़ी व्यंजन जैसे गहत की दाल, आलू की थिच्वाणी, अरसे और अन्य विशेष पकवान पर्यटकों के लिए परोसे जा रहे हैं.

चेयर लिफ्ट का आनंद लेने के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. चेयर लिफ्ट प्रभारी दीपक डिमरी के अनुसार, मंगलवार को 1200 से अधिक पर्यटकों ने औली की सुंदरता का दीदार किया. इसके साथ ही घुड़सवारी जैसी गतिविधियों ने भी पर्यटकों को आकर्षित किया.

औली के मार्गों पर पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की. ज्योतिर्मठ के रविग्राम क्षेत्र में पर्यटकों के निजी वाहनों को रोका गया और उन्हें स्थानीय वाहनों से औली तक पहुंचाया गया. यह व्यवस्था दूसरे दिन भी सफल रही और औली मार्ग पर किसी तरह का जाम नहीं लगा.

औली रोड पर पाला जमने के कारण फिसलन की समस्या को देखते हुए सीमा सड़क संगठन (BRO) के मजदूरों ने सड़क पर यूरिया और नमक का छिड़काव किया. इस प्रयास से सड़क पर आवागमन को सुगम बनाना है, जिससे पर्यटक बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके.

औली के होटलों में नए साल का जश्न मनाने के लिए खास इंतजाम किए गए. पर्यटकों के लिए कैंप फायर और डीजे नाइट्स आयोजित की गईं, जहां संगीत की धुनों ने जश्न का माहौल बना दिया. इसके साथ ही पहाड़ी व्यंजनों ने इन आयोजनों को और खास बना दिया. होटल व्यवसायी अजय भट्ट ने बताया कि पर्यटकों का स्वागत स्थानीय पकवान और चाय से किया जा रहा है.

नए साल के जश्न के बीच स्वच्छता पर भी जोर दिया गया. नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ ने औली में स्वच्छता अभियान चलाया. पर्यावरण मित्रों और स्नो वॉरियर्स की टीम ने औली में फैले प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर उसका निस्तारण किया. उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि औली को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें.

औली अपने विंटर स्पोर्ट्स, बर्फबारी और खूबसूरत नजारों के लिए दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है. नए साल के जश्न के दौरान यहां की लोकप्रियता और बढ़ गई है. पहाड़ी व्यंजन, साहसिक गतिविधियां और बेहतरीन आतिथ्य ने औली को इस मौसम का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बना दिया है.

प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से पर्यटकों का अनुभव सुरक्षित और यादगार बना. औली की बर्फीली वादियों में नए साल का स्वागत करने आए पर्यटकों के लिए यह एक अद्भुत अनुभव रहा. स्वच्छता और यातायात प्रबंधन के सफल संचालन ने इस जश्न को और खास बना दिया.

औली का यह जश्न न केवल पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में भी अहम भूमिका निभा रहा है. नए साल की शुरुआत में औली का यह उत्सव लंबे समय तक पर्यटकों की यादों में रहेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular