Homeदेश विदेशट्रंप को हश मनी मामले में सुनाई जाएगी सज़ा, जेल भेजने को...

ट्रंप को हश मनी मामले में सुनाई जाएगी सज़ा, जेल भेजने को लेकर जज ने दिए संकेत

अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने से दो सप्ताह पहले डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में सज़ा सुनाई जाएगी. न्यूयॉर्क के एक जज 10 जनवरी को इस मामले में सज़ा सुनाएंगे.

न्यूयॉर्क जस्टिस जुआन मर्चान ने संकेत दिया है कि वह उन्हें जेल की बजाय प्रोबेशन या जुर्माना करेंगे या सशर्त रिहा कर देंगे. नव निर्वाचित राष्ट्रपति सज़ा सुनाए जाने के दौरान व्यक्तिगत रूप से या वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए कोर्ट के सामने पेश हो सकते हैं.

ट्रंप ने अपने ख़िलाफ़ इस मामले को ख़ारिज करने के लिए अपनी चुनावी जीत का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी.सज़ा सुनाए जाने को लेकर उनकी टीम ने जज के फ़ैसले की आलोचना की है और कहा है कि इस ‘अराजक’ मामले को तुरंत ‘ख़ारिज’ किया जाना चाहिए.

पिछले साल मई में ट्रंप को एक अडल्ट फ़िल्म स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को चुप रहने के लिए 1.30 लाख डॉलर दिए जाने के मामले में दोषी ठहराया गया था.

यह राशि ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन को दी गई थी जिन्होंने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के दौरान अडल्ट फ़िल्म स्टार को चुप रहने के लिए ये पैसे दिये थे.ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करने वाले हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular