मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता निर्वा के दो शावक बुधवार को मृत पाए गए हैं. प्रोजेक्ट टाइगर शिवपुरी की ओर से जारी बयान के अनुसार, डेन साइट पर मॉनिटरिंग दल की ओर से किए गए निरीक्षण में दो शावकों के शव क्षत विक्षत मिले.
जांच दल को दो शावकों के शव बुधवार की दोपहर 11 बजे मिले जबकि अधिकारियों को सूचना शाम को मिली.
बीते सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में शावकों के जन्म की जानकारी दी थी लेकिन संख्या की पुष्टि नहीं की थी.
उन्होंने लिखा था, “गूंजी किलकारियां, कूनो में आई खुशियाँ… आज चीता प्रोजेक्ट को बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है. हमारे ‘चीता स्टेट’ मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ‘निर्वा’ ने शावकों को जन्म दिया है, जल्द ही वन विभाग शावकों की संख्या की पुष्टि करेगा.”
पिछले साल मार्च महीने में छह चीतों की मौत हुई थी.1952 में ही चीता को भारत में विलुप्त घोषित किया गया था. टाइगर प्रोजेक्ट के तहत कुछ चीतों को नामीबिया से कूनो लाया गया था.