Homeदेश विदेशमॉस्को में हुए विस्फोट में रूसी जनरल समेत दो की मौत

मॉस्को में हुए विस्फोट में रूसी जनरल समेत दो की मौत

रूस की राजधानी मॉस्को में एक विस्फोट में रूसी सेना के जनरल रैंक के एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई है. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. रूस की जांच कमेटी ने कहा है कि विस्फोट में मारे गए सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल आइगोर किरिलोव न्यूक्लियर बायोलॉजिकल केमिकल डिफेंस फोर्स में तैनात थे.

यह घटना उस वक्त हुई जब स्कूटर में छिपाकर रखी गई डिवाइस में विस्फोट हो गया. जाँच कमेटी ने कहा है कि इस घटना में किरिलोव के एक सहायक की भी मौत हुई है.

अक्टूबर महीने में ब्रिटेन ने किरिलोव पर यह कहते हुए पाबंदी लगा दी थी कि उन्होंने यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की अनदेखी की है. ब्रिटेन ने ये भी आरोप लगाया था कि किरिलोव ‘क्रेमलिन के माउथपीस’ बनकर रह गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular