रूस की राजधानी मॉस्को में एक विस्फोट में रूसी सेना के जनरल रैंक के एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई है. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. रूस की जांच कमेटी ने कहा है कि विस्फोट में मारे गए सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल आइगोर किरिलोव न्यूक्लियर बायोलॉजिकल केमिकल डिफेंस फोर्स में तैनात थे.
यह घटना उस वक्त हुई जब स्कूटर में छिपाकर रखी गई डिवाइस में विस्फोट हो गया. जाँच कमेटी ने कहा है कि इस घटना में किरिलोव के एक सहायक की भी मौत हुई है.
अक्टूबर महीने में ब्रिटेन ने किरिलोव पर यह कहते हुए पाबंदी लगा दी थी कि उन्होंने यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की अनदेखी की है. ब्रिटेन ने ये भी आरोप लगाया था कि किरिलोव ‘क्रेमलिन के माउथपीस’ बनकर रह गए हैं.