यूक्रेन का कहना है कि रूस ने बुधवार रात किए हमलों में उसके बिजली संयंत्रों को निशाना बनाया है. यूक्रेन का कहना है कि रूस ने देश भर में इस तरह के हमले किए हैं. यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हालुशचेंको ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ” (यूक्रेन का) एनर्जी सेक्टर एक बार फिर से बड़े पैमाने पर दुश्मन के हमले की चपेट में है.”
यूक्रेन की राजधानी कीएव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि बड़े पैमाने पर किए गए रूसी हमलों के दौरान राजधानी में एयर डिफ़ेंस सिस्टम काम कर रहा है.
गुरुवार की सुबह यूक्रेन की वायु सेना ने चेतावनी दी थी कि रूस देश में अलग-अलग जगह हमले कर सकता है.वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उनके एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने रात भर में चार इलाक़ों में 25 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराये हैं.