Homeदेश विदेशमनमोहन सिंह के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किया याद

मनमोहन सिंह के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किया याद

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शोक संदेश जारी किया है. व्हाइट हाउस की ओर जारी किए गए बयान में कहा गया है, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर भारत के लोगों के दुख में जिल और मैं शामिल हैं.

इस मुश्किल घड़ी में, हम उस विज़न के प्रति फिर से प्रतिबद्धता ज़ाहिर करते हैं जिसके लिए प्रधानमंत्री सिंह ने अपना पूरा जीवन समर्पित किया था. पूर्व फ़र्स्ट लेडी गुरशरन कौर, उनके तीनों बच्चों और पूरे भारत के लोगों के प्रति जिल और मैं गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”

बयान के अनुसार, “अमेरिका और भारत के बीच आज जिस अभूतपूर्व स्तर का सहयोग है, वह प्रधानमंत्री के रणनीतिक विज़न और राजनीतिक साहस के बिना संभव नहीं हुआ होता. अमेरिका-भारत नागरिक परमाणु समझौते से लेकर भारत-प्रशांत साझेदारों के बीच पहली क्वाड बैठक शुरू करने तक उन्होंने जैसा अभूतपूर्व खाका तैयार किया, वह आने वाले पीढ़ियों के लिए हमारे देशों और दुनिया को मज़बूती प्रदान करना जारी रखेगा.” बयान में कहा गया है कि डॉ. मनमोहन सिंह ‘एक प्रतिबद्ध नौकरशाह थे. और इससे ऊपर, वह एक दयालु और विनम्र इंसान थे.’

“2008 में सीनेट फॉरेन रिलेशंस कमेटी के चेयरमैन के तौर पर और उप राष्ट्रपति के तौर पर 2009 में हुई अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मिलने का मुझे मौका मिला था. 2013 में उन्होंने मेज़बानी की थी. जैसा तब हमने चर्चा की थी, अमेरिकी-भारत संबंध दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं. और साथ मिलकर, साझेदार और दोस्त के रूप में, हमारे राष्ट्र हमारे सभी लोगों के लिए गरिमापूर्ण और असीमित क्षमता वाले भविष्य का द्वार खोल सकते हैं.”

गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होगा. दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं. डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय लाया जा चुका है जहां से अंतिम यात्रा निकलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular