Homeदेश विदेशअमेरिकी विदेश मंत्री दक्षिण कोरिया के दौरे पर, उत्तर कोरिया ने दागी...

अमेरिकी विदेश मंत्री दक्षिण कोरिया के दौरे पर, उत्तर कोरिया ने दागी बैलेस्टिक मिसाइल

दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी इलाक़े के समुद्र में बैलेस्टिक मिसाइल दागी है. दक्षिण कोरिया का कहना है कि पिछले दो महीनों में ये उत्तर कोरिया की तरफ़ से छोड़ी गई पहली मिसाइल है.सेना ने कहा, “समंदर में गिरने से पहले इस मिसाइल ने 1100 किलोमीटर की दूरी तय की.”दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह उत्तर कोरिया की इस ‘उकसावे वाली कार्रवाई’ की कड़ी निंदा करता है.

उत्तर कोरिया की तरफ़ से मिसाइल छोड़ने की ये कार्रवाई ऐसे वक्त में की गई है जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दक्षिण कोरिया की यात्रा पर हैं और वहाँ कई प्रमुख नेताओं से मुलाक़ात करने वाले हैं.

इस समय दक्षिण कोरिया राजनीतिक उथल पुथल के दौर से गुजर रहा है. दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल ने पिछले दिनों देश में मार्शल लॉ लागू करने की असफल कोशिश की थी.

इसके बाद उन्हें पद से हटना पड़ा और महाभियोग का सामना करना पड़ा. अभी उनके ऊपर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है.कहा जा रहा है कि ब्लिंकन देश में जारी गतिरोध को ख़त्म कराने की कोशिश करने के लिए दक्षिण कोरिया जा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular