Homeउत्तर प्रदेशसंभल हिंसा के आरोपी से मिला बेहद अजीब और खतरनाक हथियार

संभल हिंसा के आरोपी से मिला बेहद अजीब और खतरनाक हथियार

यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई जबरदस्त हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है. मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने इस मामले में 21 आरोपियों को हिरासत किया है. जिनमें से एक आरोपी के पास से बेहद अजीब और खतरनाक हथियार मिला है. इसके दोनों तरफ तेजधार है. इस हथियार ने पुलिस के भी माथे पर पसीना ला दिया है.

मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय सिंह ने कहा कि इस हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें से दो लोगों की 315 बोर की गोली लगने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है. इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों के घरों से भी हथियार बरामद हुए हैं. इनमें से एक आरोपी के पास ऐसा हथियार मिला है जो अब तक कभी नहीं देखा गया.

ये हथियार चाकू जैसा दिखाई दे रहा है जो दो तरफ से धारदार है. जबकि इसके बीच में पकड़ने की जगह है. इसके दोनों तरफ से तेज धार है जिससे ज्यादा लोगों को घायल किया जा सकता है. पुलिस का कहना है कि ऐसे हथियार पहले कभी नहीं देखा गया है. हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल और दूसरी जानकारियां भी निकाली जा रही हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular