Homeनई दिल्लीविवेक विहार अस्पताल अग्निकांड: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुलाई बैठक

विवेक विहार अस्पताल अग्निकांड: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुलाई बैठक

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विवेक विहार के अस्पताल में आग लगने की घटना को लेकर सचिवालय में बैठक बुलाई है. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही साथ दिल्ली में बढ़ती गर्मी को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी.

शनिवार की रात(25 मई) विवेक विहार के एक बेबी केयर अस्पताल में आग लगी थी. इस हादसे में सात नवजात बच्चों की मौत हुई थी. हादसे के वक्त अस्पताल में 12 बच्चे भर्ती थे.उपराज्यपाल वीके सक्सेना और स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

शाहदरा के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक अस्पताल को 5 बेड तक की अनुमति थी लेकिन उन्होंने 10 से ज्यादा बेड लगाए हुए थे.पुलिस के मुताबिक अस्पताल की एनओसी और फायर एग्जिट सिस्टम भी नहीं था. पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के निदेशक डॉ. नवीन किची को गिरफ्तार किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular