Homeखेल कूदवेस्ट इंडीज़ ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराया, 34 साल बाद...

वेस्ट इंडीज़ ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराया, 34 साल बाद हासिल की ये कामयाबी

वेस्ट इंडीज़ ने दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान को 120 रन से हरा दिया है.वेस्ट इंडीज़ ने 34 साल बाद पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट मैच में हराया है. वेस्ट इंडीज़ ने आख़िरी बार पाकिस्तान को उनके ही घर में 1990 में हराया था.वेस्ट इंडीज़ को पाकिस्तान की दूसरी पारी में आख़िरी छह विकेट झटकने में तकरीबन एक घंटा लगा.सिर्फ़ मोहम्मद रिज़वान और सलमान आग़ा ही वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाज़ों के सामने पर कुछ जिगर दिखा सके.

मुल्तान में खेले गए इस मैच में वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनीं थी. वेस्ट इंडीज़ की पहली पारी 163 रन पर सिमट गई थी, जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 154 रन बनाए थे.

दूसरी पारी में भी वेस्ट इंडीज़ ने 244 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 133 के स्कोर पर ही सिमट गई. वेस्ट इंडीज़ के जोमेल वेरिकेन ने मैच में कुल मिलाकर 9 विकेट चटकाए. उन्होंने पहली पारी में चार विकेट हासिल किए थे, जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए.वेरिकेन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular