Homeदेश विदेशभारत और श्रीलंका के बीच किन समझौतों पर बनी सहमति, दिसानायके ने...

भारत और श्रीलंका के बीच किन समझौतों पर बनी सहमति, दिसानायके ने क्या दिलाया भरोसा

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भारत के दौरे पर हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने एक साझा प्रेस कान्फ्रेंस की.

इस प्रेस कान्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने अपनी पाटर्नरशिप के लिए एक फ्यूचरिस्टिक विज़न अपनाया है. हमने अपनी आर्थिक साझेदारी में विकास के साथ-साथ निवेश और कनेक्टिविटी पर बल दिया है और निर्णय लिया है कि भौतिक, डिजिटल और ऊर्जा हमारी भागीदारी के अहम स्तंभ होंगे.”

“दोनों देशों के बीच इलेक्ट्रिक ग्रिड कनेक्टविटी और मल्टी-प्रोडक्ट पेट्रोलियम पाइपलाइन को स्थापित करने पर काम किया जाएगा. साथ ही श्रीलंका के पावर प्लांट्स के लिए एलएनजी सप्लाई की जाएगी.”

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा, “द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दोनों पक्ष एकता को जल्द संपन्न करने का प्रयास करेंगे. भारत ने अब तक श्रीलंका को पांच बिलियन दिए हैं. अगले पांच सालों में श्रीलंका के 1500 लोक सेवकों को भारत में प्रशिक्षण दिया जाएगा.”

वहीं श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री को ये आश्वासन भी दिया है कि हम अपनी ज़मीन का उपयोग किसी भी ऐसे तरीके से नहीं होने देंगे जो भारत के हितों के लिए हानिकारक हो.”

“भारत के साथ हमारा सहयोग निश्चित रूप से प्रगति करेगा, और मैं भारत के प्रति अपने निरंतर समर्थन का फिर से आश्वासन देना चाहता हूं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular