जर्मनी के मैगडेबर्ग में भीड़ को कार से कुचले जाने की घटना पर अमेरिका और ब्रिटेन ने प्रतिक्रिया दी है. क्रिसमस से पहले एक मार्केट में हुई इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 68 लोग घायल हुए हैं.
घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है. गिरफ़्तार व्यक्ति सऊदी नागरिक है, जो पेशे से डॉक्टर हैं. इस घटना के बाद सऊदी अरब ने जर्मनी के साथ एकजुटता व्यक्त की थी.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.पोस्ट में मैथ्यू मिलर ने कहा है, “जर्मनी के मैगडेबर्ग में हुई घटना से हम स्तब्ध हैं. हम घटना से प्रभावित हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम अपने मित्र और सहयोगी जर्मनी के साथ खड़े हैं.”
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा है, “वह मैगडेबर्ग में हुए इस क्रूर हमले से स्तब्ध हैं.” प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा है, “मैं पीड़ितों, उनके परिवारों और हमले से प्रभावित हुए सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. हम जर्मनी के लोगों के साथ खड़े हैं.”