Homeदेश विदेशइसराइल-हमास समझौते और बंधकों की वापसी पर क्या बोले बाइडन

इसराइल-हमास समझौते और बंधकों की वापसी पर क्या बोले बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से ग़ज़ा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौते के लिए जल्दी बातचीत करने पर जोर दिया है.

व्हाइट हाउस के मुताबिक़ जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने हमास के साथ समझौते की राह में बची रह गई अड़चनों को ख़त्म करने की अहमियत पर जोर दिया है.

जो बाइडन ने ईरान से किसी भी ख़तरे की स्थिति में इसराइल की मदद करने की प्रतिबद्धता दोहराई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है उनका देश हमास की ओर से लड़ने वाले हिज़बुल्लाह और हूती विद्रोहियों के ख़तरों से भी इसराइल का बचाव करेगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के मध्यपूर्व देशों की यात्रा से वापसी के बाद हमास इसराइल युद्ध पर अपना रुख़ जाहिर किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular