दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है.
प्रवेश वर्मा ने उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया है.प्रवेश वर्मा जिस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं उस सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल विधायक हैं.
प्रवेश वर्मा ने कहा है, “मैं नई दिल्ली की सारी जनता को शीशमहल दिखाने के लिए ले जाना चाहता हूं. मैं आज ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को पत्र लिखा रहा हूं कि एक बार शीशमहल को खोल दीजिए. नई दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसे जहां पर ख़र्च किए गए वो सिर्फ उसे देखना चाहती है.”इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था प्रवेश वर्मा को बीजेपी दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाना चाहती है.
प्रवेश वर्मा दो बार पश्चिमी दिल्ली से सांसद रह चुके हैं, लेकिन पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया था.बीजेपी ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों को अपनी पहली सूची जारी की है.नई दिल्ली सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है.