Homeदेश विदेशजम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के गठबंधन पर बीजेपी ने क्या...

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के गठबंधन पर बीजेपी ने क्या कहा

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तारीख़ की घोषणा हो चुकी है. चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ़्रेंस के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने एलान किया है कि राज्य की सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बात बन चुकी है.

इस एलान के ठीक पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फ़ारूक़ अब्दुल्ला के घर पर बैठक की थी.

इस बैठक के बाद अब्दुल्ला ने कहा, “हमारी बैठक सार्थक रही. गठबंधन सही रास्ते पर और इंशाअल्लाह सब कुछ सही चलेगा. हमारा गठबंधन तय हो गया है.”

वहीं कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के गठबंधन पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है.

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, “गुरुवार तक फ़ारूक़ अब्दुल्ला कह रहे थे कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ऐसा दावा कर रही थी कि किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. आख़िर रातोरात नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को यह क्या डर पड़ गया जो दोनों एक दूसरे के साथ हाथ मिलाने के लिए मजबूर हो गए.”

उन्होंने कहा, “नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का यह गठबंधन साफ़ दिखाता है कि उनको हार का डर सता रहा है. इन दोनों पार्टियों के भारतीय जनता पार्टी से हार का डर सता रहा है.”

जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म होने के बाद राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular