मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के खेलने के तरीके पर प्रतिक्रिया दी है. रोहित शर्मा ने कहा, “ऋषभ पंत को ख़ुद ही यह समझना होगा कि उनसे किस तरह की अपेक्षा है. हममें से किसी के कहने से बेहतर है कि उन्हें ख़ुद ही इससे निकलने का सही रास्ता ढ़ूंढना होगा. अतीत में उन्होंने हमें बहुत सारी सफलताएं दी हैं.”
भारतीय कप्तान ने कहा, “एक कप्तान के तौर पर मिलीजुली प्रतिक्रिया होती है. जिस तरह से वो (ऋषभ पंत) खेलना पसंद करते हैं कभी-कभी आप उसका समर्थन करते हैं और कभी-कभी जब परिस्थितियां सही नहीं होती हैं तो हर कोई परेशान होता है. सफलता और असफलता के बीच संतुलन होना चाहिए.”
रोहित शर्मा ने कहा, “यह उनके ऊपर है कि वो सही रास्ता कैसे निकालते हैं. यह पूरी तरह से स्थिति पर निर्भर है. खेल में ऐसी परिस्थितियां होती हैं जहां आपको तय करना होता है कि आप रिस्क लेना चाहते हैं या विरोधी टीम को खेल में वापसी करने देना चाहते हैं. ये कुछ चीजें हैं जिन्हें उन्हें खुद से सुलझानी पड़ेंगी.”
उन्होंने कहा, “मैं ऋषभ को लंबे समय से जानता हूं और उनके क्रिकेट को भी समझता हूं. अतीत में भी हमारी काफ़ी बातचीत हुई है. ऐसा नहीं है कि हमने बात नहीं की थी और टीम जो चाहती है, उसे वह नहीं समझते हैं. वह ये बात समझते हैं, लेकिन जिस तरह की चीजें वो करते हैं उससे नतीजे भी आए हैं.”
“उन्हें ये बताना कि ये मत करो या ये करो, इसके बीच में बहुत पतली रेखा है.” भारत को मेलबर्न टेस्ट में जीत के लिए 340 रनों की ज़रूरत थी. लेकिन यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाया.
पंत ने पहली पारी में 28 रन और दूसरी पारी में 30 रन बनाए. पहली पारी में जिस तरह से शॉट खेलकर वो आउट हुए थे, उसपर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी नाराज़गी जताई थी.