प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा जाएंगे. इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर अपनी बात रखी है.
पंढेर ने कहा, “सौ से ज़्यादा किसान जख़्मी हुए हैं, क्या प्रधानमंत्री आकर यही दावे करेंगे कि हम 24 फ़सलें खरीद (एमएसपी पर) रहे हैं. ये असत्य है हरियाणा में भी 24 फ़सलें नहीं खरीदी जा रही हैं.”
सरवन सिंह पढेर ने कहा, “चाहे इंडिया गठबंधन की सरकारें हों या सत्ता में बैठी भाजपा और उनके सहयोगियों की सरकार हो, किसान उनसे खुश नहीं हैं.”
“किसान और खेत-मज़दूर के अलग मुद्दे हैं, देश में युवाओं के अलग मुद्दे हैं. देश बेरोज़गारी और महंगाई से जूझ रहा है. इन सब का भार हमारे किसान-मज़दूर पर पड़ रहा है.”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी आज आ रहे हैं. आंदोलन पर संज्ञान लें और जो हमारी मांगें हैं उसपर कोई घोषणा करें, जिससे सारा गतिरोध ख़त्म हो जाएगा.”
पंढेर ने कहा, “अगर मांगें मान ली जाती हैं तो मोर्चा समाप्ति के बारे में सोचेंगे. अगर प्रधानमंत्री अपनी वार्ता में किसान-मज़दूर के मसलों पर बात भी करते हैं तो ये भी पॉज़िटिव होगा कि उन्होंने अब मन बना लिया है और किसानों के मसलों की ओर आगे बढ़ रहे हैं.”
हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसान बीते कई महीनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर क़ानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
रविवार को किसानों ने एक जत्थे को दिल्ली रवाना करने का एलान किया था, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. इससे पहले भी किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा चुका है.