तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने कहा है कि वह अब थोड़ा बेहतर महसूस कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांबली ने तबीयत के बारे में पूछे जाने पर कहा, “थोड़ा अब हो (सुधार) रहा है.”उन्होंने कहा, “मैंने छोड़ा (क्रिकेट को) नहीं है और न छोड़ूंगा क्योंकि इतनी सेंचुरी, डबल सेंचुरी किया…मेरेको याद है.”विनोद कांबली ने ये भी कहा कि वो सचिन तेंदुलकर के शुक्रगुज़ार हैं क्योंकि सचिन की दुआएं हमेशा उनके साथ रहती हैं.
कांबली को महाराष्ट्र के ठाणे स्थित एक निजी अस्पताल में 21 दिसंबर को भर्ती कराया गया था.अस्पताल ने विनोद कांबली की हालत स्थिर बताई थी. अस्पताल ने कहा कि उसने कांबली के इलाज की ज़िम्मेदारी ली है और उन्हें वित्तीय सहायता का आश्वासन भी दिया है.