बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. पर्थ में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से मात दी है. बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है.
मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा है, “पहली पारी के बाद हम दवाब में थे लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की वो शानदार थी. मैंने यहां पर 2018 में भी मैच खेला है. हम पूरी तरह से तैयार थे.”
उन्होंने कहा, “मैंने सभी से अपने पर विश्वास रखने को कहा था. जायसवाल की यह अब तक की टेस्ट की सबसे बेहतरीन पारी थी. मुझे कभी नहीं लगा की विराट फॉर्म से बाहर हैं. इस तरह की विकेट पर यह तय करन मुश्किल है.”
यह जीत भारत की ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने 1977 में ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में 222 रनों से हराया था.
यह जीत भारतीय टीम की घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में तीसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने 2019 में वेस्ट इंडीज़ को 318 रनों से हराया था और 2017 में श्रीलंका को 304 रनों से हराया था.
भारत ने पर्थ में खेले गए मैच की पहली पारी में 150 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 104 ही रन बना सका.
भारत ने दूसरी पारी 487 रन बनाकर घोषित की थी. इसके बाद 534 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. ऑस्ट्रेलिया टीम 238 रन ही बना सकी. भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की.