Homeखेल कूदमेलबर्न टेस्ट हारने के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा?

मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा?

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 184 रनों से हरा दिया है. हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह बहुत निराशाजनक है. उन्होंने कहा, “हम आख़िरी तक लड़ना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके. पूरे मैच की बात करें तो हमें मौके मिले लेकिन हम उसे भुना नहीं पाए.”

रोहित शर्मा ने कहा, “हमने अच्छा नहीं खेला. अपने कमरे में वापस जाने के बाद मैंने इस बारे में सोचा कि हम एक टीम के तौर पर और क्या कर सकते थे.”

“हमने अंतिम दो सेशल के लिए अपने विकेट बचाने और एक प्लेटफॉर्म सेट करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने (ऑस्ट्रेलियाई टीम) अच्छी गेंदबाजी की.”

मेलबर्न टेस्ट में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से बढ़त बना ली है. इस मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. भारत को जीत के लिए 340 रनों की दरकार थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular