अमेठी सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा बीजेपी की स्मृति इरानी से एक लाख 18 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.
इस बारे में किशोरी लाल शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “अमेठी की जीत गांधी परिवार और यहां की जनता की जीत है. अभी गिनती चल रही है, तो मैं इसे जीत नहीं कहूंगा.”
वो बोले, “मैं चुनाव नहीं लड़ा. यहां की जनता चुनाव लड़ी है. प्रियंका, राहुल जी और खड़गे जी यहां आए. ये सारा उनका किया हुआ है. मैंने यहां की जनता को हमेशा धन्यवाद दिया है. पूरी गिनती हो जाए तो मैं बात करूंगा.”