प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने दुख जताया है.
नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद है.”
उन्होंने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है.इस पर तेजस्वी यादव ने लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ और श्रद्धालुओं के घायल होने और मौत की ख़बर अत्यंत दुखद है.”
प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मंगलवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत की आशंका है.इस हादसे में कई लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं. हालांकि यूपी सरकार ने मौतों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.