Homeदेश विदेशमनमोहन सिंह के निधन पर पाकिस्तान ने क्या कहा

मनमोहन सिंह के निधन पर पाकिस्तान ने क्या कहा

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पाकिस्तान से पहली प्रतिक्रिया आई है. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इसहाक़ डार ने सोशल मीडिया पर डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया है.

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “पाकिस्तान के चकवाल ज़िले के एक गांव में पैदा हुए डॉ. सिंह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और राजनीतिक शख़्सियत थे. वह अपनी बुद्धिमत्ता और सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाएंगे.”

उन्होंने लिखा, “अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के अलावा, डॉ. सिंह ने क्षेत्रीय शांति को बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया. क्षेत्रीय मुद्दों के प्रति उनका नज़रिया उनके उस विश्वास को प्रतिबिंबित करता था कि सामूहिक प्रगति के लिए आपसी समझदारी, संवाद और सहयोग ज़रूरी है.”

“प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत पाकिस्तान के द्विपक्षीय रिश्तों को सुधारने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई.”

गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा.

कांग्रेस ने मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस बारे में एक चिट्ठी लिखी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular