Homeदेश विदेशपीएम मोदी ने पोलैंड और यूक्रेन रवाना होने से पहले क्या कहा

पीएम मोदी ने पोलैंड और यूक्रेन रवाना होने से पहले क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन पहुँचेंगे. पीएम मोदी ने पोलैंड और यूक्रेन रवाना होने से पहले कहा कि वह राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के आमंत्रण पर यूक्रेन जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने लिखा, “ये यात्रा पुरानी चर्चाओं को आगे बढ़ाने और भारत-यूक्रेन मित्रता को गहरा करने का अवसर होगी.”

उन्होंने लिखा, “हम यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे. हम इस क्षेत्र में जल्द शांति और स्थिरता स्थापित होने की उम्मीद करते हैं.”

30 साल में ये पहली बार है, जब कोई भारतीय पीएम यूक्रेन का दौरा करेगा. पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे वक़्त में हो रहा है, जब यूक्रेन ने बीते दिनों रूस की सीमा में घुसकर हमले तेज़ किए हैं.

यूक्रेन ने रूस के कुछ इलाक़ों को अपने नियंत्रण में भी ले लिया है. आशंका जताई जा रही है कि रूस यूक्रेन पर जल्द बड़ा हमला कर सकता है.

पीएम मोदी यूक्रेन से पहले पोलैंड जाएंगे. वो 21-23 अगस्त तक इन दो देशों की यात्रा पर रहेंगे. ऐसा 45 साल में पहली बार है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड की यात्रा कर रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular