Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर क्या बोले राहुल गांधी...

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर क्या बोले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी.

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के संभल में अचानक उठे विवाद को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा, “इतने संवेदनशील मामले में बिना दूसरा पक्ष सुने और बिना दोनों पक्षों को भरोसे में लिए प्रशासन ने जिस तरह ​हड़बड़ी के साथ कार्रवाई की वह दिखाता है कि सरकार ने खुद माहौल खराब किया. प्रशासन ने ज़रूरी प्रक्रिया और कर्तव्य का पालन भी जरूरी नहीं समझा.”

प्रियंका गांधी ने कहा, “सत्ता में बैठकर भेदभाव, अत्याचार और फूट फैलाने का प्रयास करना न जनता के हित में है, न देश के हित में. माननीय सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का संज्ञान लेकर न्याय करना चाहिए. प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि हर हाल में शांति बनाएं रखें.”

वहीं राहुल गांधी ने कहा, ” उत्तर प्रदेश के संभल में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular