Homeदेश विदेशबांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी पर क्या बोला आरएसएस

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी पर क्या बोला आरएसएस

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी के तीन दिन बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बयान जारी कर चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी को अन्यायपूर्ण कहा है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है.

बयान में उन्होंने कहा है, “हिंदुओं पर अत्याचार के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा जेल भेजना अन्यायपूर्ण है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बांग्लादेश सरकार से अपील करता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हों और चिन्मय कृष्ण दास को जेल से मुक्त किया जाए.”

चिन्मय कृष्ण दास पर बांग्लादेश में राजद्रोह के आरोप लगाए गए हैं.आरएसएस ने बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत सरकार से भी अपील की है.

26 नवंबर को चिन्मय कृष्ण दास को चटगांव की अदालत में पेश किया गया था, जिसके बाद उन्हें जेल भेजे जाने के विरोध में उनके समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प हुई. इस दौरान एक वकील की मौत हो गई थी.

इसके बाद बांग्लादेश में इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग तेज़ हो गई थी. इससे जुड़ी एक याचिका भी बांग्लादेश हाईकोर्ट में दायर की गई थी, जिसे अदालत ने ख़ारिज कर दिया.इस्कॉन बांग्लादेश पहले ही चिन्मय कृष्ण दास से दूरी बनाने का एलान कर चुका है.

RELATED ARTICLES

Most Popular