रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राहुल गांधी के बयान को ग़लत बताया है.राहुल गांधी ने सोमवार को संसद में कहा था, “चीन आज हमारी ज़मीन पर है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे खारिज कर दिया. वहीं सेना ने पीएम मोदी की बात से असहमति जताई है.”
रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “तीन फ़रवरी को राहुल गांधी ने संसद में भारत-चीन सीमा पर सेना प्रमुख के बयान के बारे में झूठे आरोप लगाए हैं.”
राजनाथ सिंह ने लिखा है, “सेना प्रमुख की टिप्पणी सीमा के दोनों तरफ पारंपरिक पट्रोलिंग में आई दिक्कतों को लेकर था. उन्होंने यह भी बताया था कि पट्रोलिंग की यह प्रक्रिया हालिया बातचीत के बाद फिर से कायम हो गई है.”
राजनाथ सिंह ने कहा, “सरकार ने इसकी विस्तृत जानकारी संसद में रखी है. राहुल गांधी ने सेना प्रमुख की ज़ुबान से जिस बात का दावा किया है, वैसा उन्होंने कभी नहीं बोला है.”
राजनाथ सिंह ने लिखा है कि 1962 के भारत-चीन युद्ध में चीन 38 हज़ार वर्ग किलोमीटर भारतीय सीमा के अंदर आ गया था, जबकि पाकिस्तान ने साल 1963 में 5180 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र चीन को दे दिया.राजनाथ सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी इतिहास के इस दौर पर विचार कर आत्मावलोकन कर सकते हैं.