Homeनई दिल्लीदिल्ली चुनावों में पंजाब की गाड़ियों के इस्तेमाल के आरोप पर आप...

दिल्ली चुनावों में पंजाब की गाड़ियों के इस्तेमाल के आरोप पर आप सांसद ने क्या कहा

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के उन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में बड़ी संख्या में पंजाब के नंबर प्लेट की गाड़ियों के देखे जाने का आरोप लगाया था.

संजय सिंह ने कहा है, “यह बयान (प्रवेश वर्मा का) पंजाबियों का बहुत बड़ा अपमान है. दिल्ली देश की राजधानी है, यहां हर राज्य की गाड़ियां हैं. मेरा मानना है कि अमित शाह को सिख समुदाय से इस बयान के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.”संजय सिंह का कहना है कि दिल्ली के लोग अपने वोट के अधिकार से बीजेपी को इसका जवाब देंगे.

इससे पहले नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया था कि पंजाब नंबर प्लेट की हज़ारों गाड़ियाँ दिल्ली में घूम रही हैं और नई दिल्ली विधानसभा सीट और इसके आसपास के सारे होटल बुक करा लिए गए हैं.

प्रवेश वर्मा ने कहा, “ये कौन लोग हैं, यहां 26 जनवरी को मनाने की तैयारी चल रही है. पंजाब से आए लोग बिना अनुमति के नई दिल्ली इलाक़े की झुग्गियों में सीसीटीवी कैमरा लगा रहे हैं, जो सुरक्षा के लिए भी एक ख़तरा है.”

प्रवेश वर्मा के आरोपों के बाद नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने भी आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए थे और इसे दिल्ली के चुनावों में पंजाब की सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बताया था, जहां आम आदमी पार्टी की ही सरकार है.

RELATED ARTICLES

Most Popular