Homeउत्तर प्रदेशझांसी मेडिकल कॉलेज के चीफ़ सुपरिंटेंडेंट ने घायल नवजात की स्थिति पर...

झांसी मेडिकल कॉलेज के चीफ़ सुपरिंटेंडेंट ने घायल नवजात की स्थिति पर क्या कहा

उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) का बयान सामने आया है.

कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन महोर ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा, “कल रात साढ़े 10 से पौने 11 के बीच एनआईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. उस समय वहां पर 49 बच्चे भर्ती थे. जैसे ही आग लगी हमारे स्टाफ़ उनके रेस्क्यू में लगे. बाद में फ़ायर ब्रिगेड आई. हमने 39 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया. 10 बच्चों की मृत्यु हो गई.”

घायल बच्चों की स्थिति पर उन्होंने बताया, “अभी सुबह लगभग साढ़े नौ बजे की स्थिति के अनुसार सभी बच्चे सुरक्षित हैं. जिनकी मृत्यु हुई है उसमें तीन बच्चे पहचान में नहीं आ रहे हैं. लेकिन हम उनके पहचान की कोशिश कर रहे हैं. उस रूम में ज़्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर ही रहते हैं. जिस वजह से स्पार्क भी फ़ैल गया.”लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि लापरवाही की वजह से ऐसी घटना हुई है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular