सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को कहा कि पंजाब सरकार 31 दिसंबर तक किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती होने के लिए मना ले.
डल्लेवाल किसानों की मांग को लेकर पिछले एक महीने से भी आमरण अनशन पर बैठे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की वैकेशन बेंच ने किसानों से जुड़े मामले को बढ़ने देने और पहले के निर्देशों का पालन न करने पर पंजाब सरकार की खिंचाई भी की.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि डल्लेवाल को मेडिकल सहायता दी जाए.लेकिन पंजाब सरकार ये कहा था कि वो इसके लिए तैयार है, लेकिन उसे किसानों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है जिससे वह ये काम कर नहीं पा रही है.
पंजाब सरकार ने कहा कि किसान डल्लेवाल को घेरे हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाने से रोक रहे हैं.डल्लेवाल पंजाब-हरियाणा की सरहद पर खनौरी में किसानों की मांग लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं.