Homeदेश विदेशएसएम कृष्णा के निधन पर विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत इन नेताओं...

एसएम कृष्णा के निधन पर विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत इन नेताओं ने क्या कहा?

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के निधन पर कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक-संवेदना व्यक्त की है. अंतिम दर्शन के लिए एसएम कृष्णा का पार्थिव शरीर बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर रखा गया है.

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बताया, “बुधवार सुबह आठ बजे तक बेंगलुरु स्थित उनके घर में सभी लोग श्रद्धांजलि दे सकते हैं. कल सुबह आठ बजे उनके पार्थिव शरीर को गृह क्षेत्र मद्दुर ले जाया जाएगा.”

शिवकुमार ने बताया, “साढ़े दस बजे मद्दुर पहुंचेंगे, जिसके बाद तीन बजे तक उनके पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए रखा जाएगा. शाम चार बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके निधन पर कहा, “पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने निधन से बेहद दुखी हूं. विदेश मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनके साथ हुई कई मुलाकातें मुझे बहुत अच्छी तरह याद हैं. कर्नाटक के विकास में और विदेश मंत्री के रूप में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.”

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के निधन से दुखी हूं. कर्नाटक हमेशा उनका ऋणी रहेगा, ख़ासकर मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आईटी-बीटी सेक्टर में परिवर्तन लाने में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए.”

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, “एसएम कृष्णा के प्रयासों की वजह से बेंगलुरु सबसे विकसित शहरों में एक बना. वो अपने कार्यों के लिए याद किए जाएंगे.”

RELATED ARTICLES

Most Popular