Homeदेश विदेशट्रंप ने जन्मजात अमेरिकी नागरिकता को लेकर क्या कहा

ट्रंप ने जन्मजात अमेरिकी नागरिकता को लेकर क्या कहा

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कार्यकाल संभालने के पहले दिन ही वो साल 2021 में यूएस कैपिटल हिल दंगों में शामिल लोगों को माफ़ी दे देंगे.

नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने पहली बार टीवी पर इंटरव्यू दिया है. ट्रंप ने एनबीसी से कहा, “ये लोग नरक में जी रहे हैं.”

साथ ही ट्रंप ने अमेरिका में पैदा होने वाले उन लोगों को स्वतः नागरिकता दिए जाने की नीति को ख़त्म करने की बात कही है, जिनके पास ज़रूरी दस्तावेज नहीं है.

हालांकि उन्होंने उन अवैध अप्रवासियों की मदद के लिए डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर काम करने की पेशकश की है, जो बच्चों के रूप में अमेरिका आए हैं.

शुक्रवार को ट्रंप ने कहा है कि कार्यकाल संभालने के बाद वो कई मामलों पर आदेश जारी करेंगे, इनमें आप्रवासन, ऊर्जा और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दे शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular