Homeदेश विदेशअमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और बांग्लादेश सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस...

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और बांग्लादेश सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के बीच क्या बात हुई?

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस से फ़ोन पर बात की है.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार इस बातचीत में दोनों नेताओं ने धार्मिक आस्था से परे मानवाधिकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता को दोहराया.

बयान में ये कहा गया है कि सुलिवन ने एक समृद्ध, स्थिर और लोकतांत्रिक बांग्लादेश के लिए अमेरिका के समर्थन को भी दोहराया. उन्होंने बांग्लादेश के सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने में मदद के लिए हाथ भी बढ़ाया.

सुलिवन ने इस चुनौती भरे समय में नेतृत्व संभालने के लिए मोहम्मद यूनुस का शुक्रिया भी अदा किया है.

प्रोफ़ेसर यूनुस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छह प्रमुख सुधार आयोगों की रिपोर्ट जनवरी तक आ जाएगी. इसके बाद चुनावों की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular