कुंभ में मची भगदड़ के बाद इसके इंतजाम को लेकर श्रद्धालु गंभीर सवाल उठा रहे हैं. भगदड़ के बाद लोगों के सामान, कपड़े, कंबल और बैकपैक चारों तरह बिखरे पड़े हैं. हर तरफ लोग बदहवास दिख रहे हैं.भगदड़ में कितने लोग घायल हुए हैं या मारे गए गए हैं, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.
स्थानीय अस्पताल में अपना इलाज करा रही एक घायल महिला ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि वहां अचानक भगदड़ मच गई थी. लोगों को आने-जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था.उन्होंने कुंभ मेले के प्रबंधन में लगे कुछ लोगों पर लापरवाही भरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया.
अस्पताल में ही मौजूद एक शख़्स ने बताया कि भगदड़ में 30-40 लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कितने लोगों की मौत हुई उन्हें नहीं पता.एक महिला को स्ट्रेचर से बाहर ले जाया जा रहा था. उनका चेहरा आंसुओं से भीगा हुआ था. किसी को पता नहीं चल पा रहा है कि उनके साथ क्या हुआ है.
घाटों पर भी यही स्थिति है. सिर्फ अधिकारी ही ये जानते हैं कि अमृत स्नान में कितने लोग आएंगे.लेकिन अभी तक आधिकारिक स्तर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हताहतों की संख्या कितनी है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर स्थिति की जानकारी ली है.