Homeउत्तर प्रदेशएयरोस्पेस और रक्षा केंद्र पर सीएम योगी ने किया ऐलान, तो अखिलेश...

एयरोस्पेस और रक्षा केंद्र पर सीएम योगी ने किया ऐलान, तो अखिलेश यादव ने बोला हमला

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को योगी कैबिनेट की बैठक हुई. इसके बाद एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का ऐलान किया. अब इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है. कन्नौज सांसद ने दावा किया है कि सीएम योगी ने जो घोषणाएं की हैं, उनके लिए बजट ही नहीं है. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने एक अखबार की कतरन शेयर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि  झूठ ना बोलो ‘गंगा के तट’. न करो घोषणा बिन-बजट.

इससे पहले भी सपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बुधवार योगी कैबिनेट पर कटाक्ष किया था. सीएम और उनके कैबिनेट सहयोगियों द्वारा किए गए गंगा स्नान पर सपा चीफ ने कहा था कि यही प्रार्थना है प्रभु से जो भी ‘संगम तट’ जाए उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करूणा उपजाए

बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को तीर्थराज प्रयागराज में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें योगी सरकार ने प्रदेश के विकास को गति देने के लिए 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी.इसमें उत्तर प्रदेश को एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में ‘महारथी’ बनाने के उद्देश्य से नई नीति को मंजूरी दी गई है. इसके अंतर्गत 50 हजार करोड़ के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य है. इस नीति के लागू होने के बाद प्रदेश के 1 लाख युवाओं को सीधे-सीधे रोजगार मिलने की प्रबल संभावना है.

महाकुंभ नगर से प्रदेश को ‘महासौगात’ देने के क्रम में अन्य अहम प्रस्तावों में विदेशी कंपनियों को उद्योग स्थापित करने के लिए एफडीआई नीति में योगी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है. इसके अंतर्गत योगी सरकार भूमि पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी. इसके अलावा योगी सरकार ने यूपी औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति में भी बड़े सुधारों की तरफ कदम बढ़ाए हैं.महाकुंभ नगर के त्रिवेणी संकुल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ.

RELATED ARTICLES

Most Popular