Homeनई दिल्लीअरविंद केजरीवाल के घर के बाहर मस्जिदों के इमाम क्यों प्रदर्शन कर...

अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर मस्जिदों के इमाम क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं?

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर मस्जिदों के इमाम सैलरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका दावा है कि पिछले 17 महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली है, जिसके कारण वो आज अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “17 महीने हो गए हैं और हमारी तनख़्वाह नहीं मिली है. हम पिछले 6 महीने से बराबर कोशिश कर रहे हैं.”

उन्होंने बताया कि वो अपनी मांगे दिल्ली की सीएम और एलजी के सामने रख चुके हैं. साथ ही वो कई छोटे-बड़े अधिकारियों से मिल चुके हैं.रशीदी ने आगे कहा, “अगर ये लोग मुलाक़ात नहीं करेंगे तो हम धरने पर बैठ जाएंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक हमारी सैलरी न मिल जाए.”

RELATED ARTICLES

Most Popular