अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को एक सोशल मीडिया पोस्ट में ‘कनाडा के गवर्नर’ के तौर पर संबोधित किया है.
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ग्रेट स्टेट ऑफ़ कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ उस रात डिनर करना खुशी की बात थी.”
उन्होंने लिखा, “मैं गवर्नर से फिर से मिलने के लिए उत्सुक हूं, जिससे कि हम टैरिफ़ और व्यापार के बारे में आगे की बात कर सकें. इसके परिणाम सभी के लिए शानदार होंगे.”कुछ दिनों पहले कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए अचानक फ्लोरिडा पहुंचे थे. दोनों नेताओं ने साथ में डिनर किया था, ट्रंप ने आज की अपनी पोस्ट में इसी डिनर का ज़िक्र किया है.
ट्रूडो की अमेरिका यात्रा पहले से तय नहीं थी. उनकी यह यात्रा ट्रंप की कनाडा पर टैरिफ़ लगाने से जुड़े बयान के बाद हुई थी.डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद कहा था कि वो कनाडा और मेक्सिको पर भारी टैरिफ़ लगाएंगे.