उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से पारा काफी गिर गया है। ऐसे में स्कूली छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों की सहूलियत को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्दियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पूरे प्रदेश में 31 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। आइये जानते हैं कि यूपी में लखनऊ, कानपुर, आगरा सहित सभी जिलों के स्कूल कब तक बंद रहेंगे। कई जिलों में विंटर वेकेशन का अलग से आदेश जारी हुआ है।
अलग अलग जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक संचालित समस्य परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड के स्कूल 31 दिसंबर 2024 से लेकर 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश के चलते बंद रहेंगे।
पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ गया है और सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। सुबह के समय कोहरे की चादर नजर आ रह है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई जिसके बाद ठंड में और इजाफा हो गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में विंटर वेकेशन का आदेश जारी कर दिया गया है।