Homeउत्तर प्रदेशकुंभ में भगदड़ के बाद योगी आदित्यनाथ का पहला बयान, की ये...

कुंभ में भगदड़ के बाद योगी आदित्यनाथ का पहला बयान, की ये अपील

कुंभ में भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहला बयान जारी किया है.मुख्यमंत्री के दफ़्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” प्रशासन के निर्देश का पालन करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. संगम नोज न जाएं. जिस घाट पर श्रद्धालु हैं वहीं स्नान करें.”

इससे पहले संगम पर मौजूद साध्वी और केंद्र सरकार में पूर्व मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि फिलहाल अमृत स्नान को रद्द कर दिया गया है.

अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने भी इस घटना पर दुख जताया है.उन्होंने कहा कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए अखाड़ों ने आज स्नान न करने का फैसला किया है.उन्होंंने कहा लोग स्नान के लिए श्रद्धालु संगम पर पहुंचने की कोशिश न करें. जो श्रद्धालु जिस घाट में हैं वहीं स्नान करें.

RELATED ARTICLES

Most Popular