झारखंड के सरायकेला-खरसावां ज़िले में मंगलवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल के दस डिब्बे पटरी से उतर गए. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ हादसे में छह लोग घायल हुए हैं.
हादसा बड़ाबंबू के नज़दीक तड़के पौने चार बजे हुआ. यह जगह जमशेदपुर से 80 किलोमीटर दूर है और दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिविजन के तहत आती है.
दक्षिण पूर्वी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”बड़ाबंबू के नज़दीक मुंबई-हावड़ा मेल के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में छह लोग घायल हो गए हैं. उन्हें बड़ाबंबू में मेडिकल मदद दी गई. अब उन्हें चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है, जहां उनका और इलाज होगा.’’
रेलवे ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन भी जारी किए हैं.
चक्रधरपुर.- 06587238072
टाटानगर – 06572290324
हावड़ा – 9433357920
राउरकेला– 06612501072, 06612500244
रांची – 0651-27-87115
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क – 033-26382217, 9433357920
एसएचएम हेल्प डेस्क– 6295531471, 7595074427
केजीपी हेल्प डेस्क-: 03222-293764
सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नं- 55993 पीएंडी टी 022-22694040
मुंबई – 022-22694040
नागपुर– 7757912790