सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत देने से इनकार कर दिया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 23 अगस्त को होनी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को भी नोटिस जारी किया है.
जस्टिस सूर्य कांत और उज्ज्वल भुयन की पीठ ने केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा, “हम अंतरिम ज़मानत नहीं दे रहे हैं. हम नोटिस जारी करेंगे.”
ये नोटिस केजरीवाल की क़ैद को बरकरार रखने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका के संबंध में जारी किया गया है.
सीबीआई को 23 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाख़िल करना है. अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े केस में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ़्तार किया था. जेल में रहते हुए ही भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में उन्हें सीबीआई ने भी गिरफ़्तार किया था.