दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक पोस्ट के माध्यम से केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया.
सुनीता केजरीवाल ने लिखा, “आज सीएम आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया. बहुत अफ़सोस रहा. यह तानाशाही एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रख सकती है, लेकिन दिल में देशप्रेम को कैसे रोक पाएगी…”
अरविंद केजरीवाल दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ़्तार किया था. जेल में रहते हुए ही भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में उन्हें सीबीआई ने भी गिरफ़्तार किया था.
सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत देने से इनकार कर दिया था. इस मामले में अब अगली सुनवाई 23 अगस्त को होनी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को भी नोटिस जारी किया है.
इस मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी जेल जाना पड़ा था. लेकिन फ़िलहाल वो ज़मानत पर बाहर हैं.