लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की केशव प्रसाद मौर्य ने कहा – “वर्तमान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में न राम भक्ति न ही राष्ट्रभक्ति से समझौता किया जाता है, योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बाबू जी कल्याण सिंह के पदचिन्हों पर चल रही है”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को स्व. कल्याण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित ‘हिंदू गौरव दिवस’ के दूसरे संस्करण के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता की ओर से कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में सीएम योगी ने कल्याण सिंह के संघर्षों और चुनौतियों की यात्रा को शिखर से शून्य की यात्रा करार दिया. इस दौरान उन्होंने एक तीर से कई निशाने साधे. सीएम ने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बिना पूर्ववर्ती सरकार और उनकी नीतियों की आलोचना की. सीएम ने इस दौरान हिन्दुओं को एक होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हिन्दू कोई जाति या मजहब नहीं है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी की पीडीए रणनीति पर भी गंभीर सवाल उठाए.