Homeदेश विदेशमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता पर वोटिंग से पहले पैसे बांटने का आरोप लगाया है. इसको लेकर बहुजन विकास अघाड़ी के कई कार्यकर्ताओं ने आज विरार में प्रदर्शन भी किया.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यानी 20 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई ने इस हंगामे का एक वीडियो साझा करते हुए जानकारी दी है कि पालघर ज़िले के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में एक होटल में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एक बैठक कर रहे थे. इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर खूब हंगामा किया.

एएनआई के अनुसार बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर कुछ फुटेज में विनोद तावड़े को भीड़ से घिरा देखा जा सकता है.

हंगामे के बाद विनोद तावड़े ने मीडिया को बताया, “नालासोपारा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी. वहां पर चुनाव के दिन की आचार संहिता के बारे में बताने के लिए मैं पहुंचा था. सामने वाले हमारे मित्र पार्टी के लोगों(क्षितिज ठाकुर) को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग, पुलिस इसकी जांच कर ले. सीसीटीवी फुटेज देख ली जाए. फिर भी चुनाव आयोग को निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए, ये मेरा मानना है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular