Homeदेश विदेशमुंबई के जोगेश्वरी इलाके में स्कूल को बम की धमकी, इस गैंग...

मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में स्कूल को बम की धमकी, इस गैंग का नाम आया सामने

मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र में एक स्कूल को बम की धमकी भरी ई-मेल मिली. इसके बाद तत्काल सुरक्षा के लिए टीम भेजी गई. स्थानीय पुलिस और विस्फोटक जांच टीम दल को परिसर की गहन जांच करने के लिए भेजा गया. अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला. छोटे बच्चों के क्लास की छुट्टी हो चुकी है. न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, ईमेल में लिखा था कि स्कूल में बम अफजल गैंग ने लगाया है. पुलिस ने बताया कि जांच जारी है.

बता दें कि बीते कुछ महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में स्कूलों और फ्लाइट में बम होने की धमकी के मामले सामने आए हैं. दिसंबर 2024 में मुंबई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.

आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल आया था और ये रूसी भाषा में लिखा हुआ था. इससे पहले पिछले 19 नवंबर को ही आरबीआई के कस्टमर केयर के नंबर पर फोन आया था. इसमें भी बम से उड़ाने की बात कही गई थी. इस दौरान फोन करने वाले ने खुद को लश्कर ए तैयबा का सीईओ बताया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular